सतना जिला में सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ऑटो में अवैध शराब रखकर की जा रही थी सप्लाई आरोपी हुआ गिरफ्तार


*सतना। आटो मे शराब रखकर सप्लाई करने वाले आरोपी को आटो सहित 63 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।*


दिनांक 08/07/2025 को सतना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की आटो मे जिसपर नम्बर MP 19 ZE 4641 लिखा है एवं पीछे राजेश कुशवाहा लाल रंग से लिखा है, जिसमे अवैध शराब रखकर सोहावल बाईपास से होकर जिगनहट की ओऱ जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर मय स्टाफ सहित रवाना होकर जिगनहट लोहरौरा सौहावल बाईपास रोड मे घेरबंदी किया कुछ देर बाद एख आटो आती हुई दिखाई दी जिसे रोका तो वह भागने का प्रयास


करने लगा जिसे घेराबंदी कर स्टाफ के साथ पकडा जिससे नाम पता पूछने पर राजेश कुशवाहा पिता रामप्रसाद कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी अतरवेदिया थाना नागौद का होना बताया जिसकी आटो की तलाशी लेने पर 01 कार्टून मे गोवा अंग्रेजी शराब एंव 06 कार्टून मे देशी प्लेन शराब कुल 07 कार्टून मे कुल 63 ली अवैध शराब पाई गई पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब मय आटो के जप्त की जाकर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी* -
राजेश कुशवाहा पिता रामप्रसाद कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी अतरवेदिया थाना नागौद। *जप्त मशरुका-*
एक आटो क्र. MP 19 ZE 4641 एंव 63 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 128000 रू.

एडिटर इन चीफ। रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form