सतना जिला इस समय चाकू से प्राण घातक हमले पर प्रचलित है कोलगांव थाना को मिली सफलता


*सतना। चाकू से प्राणघातक हमला करने के आऱोपी गिरफ्तार भेजे गये जेल।*
*घटना का विवरण


–*
फरियादी अशोक पाल s/o राम गोपाल पाल उम्र 35 वर्ष नि0 कैथा पो0 इटमातीर थाना सिटी कोतवाली जिला सतना (म.प्र.) ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त पंकज चौधरी गाडी बनवाने के लिए दुकान में देकर वापस आटो से सेमरिया चौराहे में उतरे और वापस अपने घऱ जा रहे थे मैं जैसे ही मै सीताराम पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा था तभी पुष्पेन्द्र पान वाला मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे दोस्त पंकज चौधरी को शैलेन्द्र परिहार व उसके दोस्त जान से मारने की नियत से पंकज के पेट मे चाकू मार दिया है जो रोड मे पडा है, मैं वापस सेमरिया चौराहा आकर देखा कि मेरा दोस्त रोड में पडा हैं उसके पेट में चाकू लगा हैं


, फिर मैं व आस पास के अन्य लोग मिलकर उसे जिला अस्पताल सतना ले कर गए हैं, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोलगंवा जिला सतना में अप.क्रं. 714/25 धारा 109 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं, दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर आऱोपी शैलेन्द्र उर्फ बेटा सिंह परिहार पिता रघुपति सिंह उम्र 42 साल निवासी ग्राम बरेठिया - थाना नागौद जिला सतना को दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूछताछ जिसने बताया कि मैंने अपने साथी जीतू कोल व चुक्का कुशवाहा के साथ दिनांक समय को घटना घटित करना स्वीकार किया हैं जिसे गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया हैं व आरोपी प्रदीप उर्फ चुक्का कुशवाहा पिता पप्पू कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगंवा जिला सतना को दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूछताछ जो घटना घटित करना स्वीकार किया हैं उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं जो न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
*गिरफ्तार आऱोपी –*
1 - शैलेन्द्र उर्फ बेटा सिंह परिहार पिता रघुपति सिंह उम्र 42 साल निवासी ग्राम बरेठिया - थाना नागौद जिला सतना।
2- प्रदीप उर्फ चुक्का कुशवाहा पिता पप्पू कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगंवा जिला सतना।
*जप्ती सामग्री –*
आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू।

एडिटर एंड चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form