सतना जिला उचेहरा थाना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर उचेहरा थाना प्रभारी 10 पेटी शराब एक आरोपी को किया गिरफ्तार मिली बड़ी सफलता


थाना उचेहरा*

*अवैध रूप से 10 पेटी शराब सहित 1आरोपी हुआ गिरफ्तार*

*दिनांक 11/06/25

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के निर्देशन पर एवम थाना प्रभारी उचेहरा अवैध शराब के साथ 1आरोपी को किया गया गिरफ्तार*



*विवरण:–* दिनांक 11.06.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई , स्वतंत्र साक्षी तलब कर मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार किया बाद मुखबिर सूचना तस्दीक व कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉप ,स्वतंत्र साक्षी उचेहरा के पथरहटा बाईपास तरफ रवाना हुआ था, रेल्वे फाटक ओवर ब्रिज के पास मुखबिर की सूचना अनुसार सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी क्र. MP-19-CA-8427 की तलास में ओवरब्रिज की साईड रोड में मय हमराही स्टाफ व स्वतंत्र गवाहान के प्राईवेट वाहन के साथ पहुंचे तभी स्कार्पियो क्र. MP-19-CA-8427 सतना तरफ से आती दिखी , जिसका चालक पुलिस को देख कर बाईपास पथरहटा टोल तरफ तेजी से भागा जिसे पीछा कर हमराही स्टाफ व गवाहान के घेरा बंदी कर पथरहटा टोल के पास पकड़ा गया, एक ब्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया


, चालक का नाम पता पूछा जो अपना नाम शुभम नामदेव पिता श्री रामसखा नामदेव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गुढा थाना उचेहरा जिला सतना का होना बताया जिसकी निशादेही मे उसके आधिपत्य की स्कार्पियो गाड़ी क्र. MP-19-CA-8427 की तलासी ली जो उपरोक्त स्कार्पियो गाड़ी के पीछे की सीटों के पास 10 कार्टून रखे मिले प्रत्येक कार्टूनों को चेक किया तो प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव अंग्रेजी गोवा शराब मिली प्रत्येक शीशी 180 ML , 500 पाव कुल 90 लीटर अंग्रेजी गोवा की शराब कीमती करीवन 64000 रुपये की पाई गई तब उक्त शराब परिवहन/रखने के संबंध में बैध लायसेंस चाहा गया जो पेश नही किया आरोपी का यह कृत्य धारा 34/2 आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से समक्ष गवाहान उपरोक्त के 10 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 64000 रुपये एवं स्कार्पियो गाड़ी क्र. MP-19-CA-8427 कीमती 04 लाख रुपये को दिनांक 11.06.25 के समय 02.15 बजे जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा प्रत्येक कार्टून से 2-2 पाव सेम्पल हेतु पृथक कर सेम्पल को एक सफेद कपडे एव कार्टूनों को पृथक पृथक शील बंद किया गया तथा आरोपी शुभम नामदेव से धारा 23 साक्ष्य अधि. के तहत मेमोरण्डम कथन लेख कर भागने वाल ब्यक्ति का नाम पता पूछा गया जो संजू सिंह निवासी अमकुई का होना बताया तथा माधवगढ शराब दुकान से संजू सिंह द्वारा शराब दिलाना वा संजू सिंह निवासी अमकुई के साथ शराब लेकर गुढा जाना बताया । आरोपी शुभम नामदेव को समक्ष गवाहान मुताविक गिरफ्तारी पत्रक के समय 02.40 बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई , आरोपी संजू सिंह की तलास की तलाश जारी है पुलिस द्वारा अपने मुखबिर को सक्रिय किया गया है आरोपी संजू सिंह की तलाश जारी है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उचेहरा जेएमएफसी उचेहरा पेश कर न्यायालय से जेल वारंट प्रात कर उप जेल नागौद दाखिल क्या गया!

*अपराध क्रमांक -198/25
एवम धारा–* 34(२) आबकारी अधिनियम ।

*घटनास्थल–* पथरहट टोल प्लाजा के पास रामपथ ग़मन बाईपास रोड

*आरोपी- 1.शुभम नामदेव पिता रामसखा नामदेव उम्र 27 वर्ष निवासी गुड़ा थाना थाना उचेहरा
2. फरार आरोपी संजू सिंह की तलाश जारी है जल्द ही पुलिस के हिरासत में होगा

*जप्तशुदा माल–* 1 . 90 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 64000 रूपए
2. एक वाइट कलर स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक mp -19-ca-8247 कीमती 4 लाख रूपए

*सराहनीय भूमिका–*थाना प्रभारी सतीश मिश्रा  उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष दुर्वे सहायक उप निरीक्षक देवनारायण उपाध्याय आर निखिल यादव आर कौशल गुर्जर आर कवींद्र त्रिपाठी आर शैलेंद्र कुशवाहा आर संदीप पांडेय की भूमिका रही !

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form