*दिनांक- 06.05.2025*
*थाना रामनगर जिला मैहर (म.प्र.)*
*थाना रामनगर पुलिस को मिली बडी सफलता*
*हत्या के आरोपियों को 36 घन्टे के भीतर किया गिरफ्तार*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुधीर अग्रवाल भापुसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर डॉ. चंचल नागर, अनु0अधि0 पुलिस श्रीमती प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. टीकाराम कुर्मी के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई-*
*विवरण-* दिनांक 04/05/25 को फरियादिया सोनम लोनी पति बलराम लोनी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम देवरी कला थाना रामनगर जिला मैहर (म.प्र.) की का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि किया कि दिनांक 04.05.25 को दोपहर करीब 02.00 बजे मेरे पति बलराम उर्फ लूलू लोनी की मेरे जेठ शान्ता प्रसाद लोनी उर्फ लल्ली ने टांगी मारकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अप0क्र0 223/25 धारा 103(1) भा0न्या0सं0 पंजीबद्ध किया जकर विवेचना मे लिया गया एवं मामले के आरोपी शान्ता प्रसाद लोनी उर्फ लल्ली पिता हर प्रसाद लोनी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवरी कला थाना रामनगर जिला मैहर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की जाकर पतारशी की गयी जो कहीं बाहर भागने की फिराक मे था जिसे घेराबंदी कर मैहर रेलवे स्टेशन मे दस्तयाब किया गया व आरोपी द्वारा पूछताछ पर अपने चाचा राजेश लोनी के द्वारा बलराम लोनी की हत्या करने की योजना बनाना और हत्या करने हेतु हथियार लोहे का टांगा (कुल्हाड़ी) देना व हत्या करने के बाद आरोपी को फरार करने मे सहयोग करना बताया एवं आरोपी के पेश करने पर हत्या मे प्रयुक्त हथियार एक अदद लोहे का टांगा जप्त किया गया एवं मुख्य आरोपी शान्ता प्रसाद लोनी के मेमोरेण्डम के आधार पर मामले मे धारा 61(2) भा0न्या0सं0 बढ़ाई जाकर मामले के सह आरोपी राजेश लोनी को ग्राम देवरी से गिरफ्तार किया जाकर दोनो आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा मे उप जेल मैहर दाखिल किया गया है ।
*गिरफ्तार आरोपी –* 1. शान्ता प्रसाद लोनी उर्फ लल्ली पिता हर प्रसाद लोनी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवरी कला थाना रामनगर जिला मैहर
2. राजेश लोनी पिता श्रीनिवास लोनी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम देवरी कला थाना रामनगर जिला मैहर
*जप्ती-* घटना मे प्रयुक्त एक अदद टांगा (कुल्हाड़ी)
*सराहनीय भूमिका-* निरी. टीकाराम कुर्मी थाना प्रभारी रामनगर, उप निरी. भैयालाल रावत, सउनि बलवीर सिंह, सउनि धीरज भारती, प्र.आर. रावेन्द्र सिंह, प्र.आर. नितीश यादव, प्र.आर. श्रीकुमार मिश्रा, आर. राजेश यादव, आर. सन्नी छारी, आर. राहुल पाण्डेय, आर. आशीष रावत, आर. जितेन्द्र पटेल, आर. राहुल मिश्रा, म.आर.सविता तिवारी एवं सायबर सेल आर.संदीप सिंह परिहार, आर. सुशील द्विवेदी।