सिंगरौली जिला में बरगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई गोदवाली से 16 मेट्रिक टन अवैध कोयला जप्त किया गया


बरगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोदवाली से 16 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त


सिंगरौली 22 मई 2025

बरगवां थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार पर लगाम कसने के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात की गई, जब ग्राम गोदवाली में त्रिमूला कंपनी गेट के समीप खाली ज़मीन पर बड़ी मात्रा में कोयला रखा होने की सूचना बरगवां पुलिस को मिली।

थाना प्रभारी ने दिखाई तत्परता

बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश साहू को गश्त के दौरान सूचना मिली कि श्रीराम तिवारी के मकान और जायसवाल ढाबा के बीच एक खाली जमीन पर भारी मात्रा में अवैध कोयला डंप किया गया है। उन्होंने तत्काल इस सूचना को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन को अवगत कराया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी

एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक राकेश साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम में सहायक उपनिरीक्षक कृष्णेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक आलोक चतुर्वेदी, रामनिवास यादव, आरक्षक अरविंद यादव और प्रशांत सिंह शामिल थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस को लगभग 16 मीट्रिक ट

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form