रामनगर//*आग की चपेट में अबोध की जलने से मौत* प्राप्त खबर के अनुसार रामनगर वार्ड नम्बर पांच भीमराव अंबेडकर वार्ड निवासी नंदलाल बुनकर के अधपक्के मकान में अचानक अज्ञात कारणों से लगी विकराल आग ने अबोध बालक सहित गृहस्थी के तमाम समान को निगल लिया,खबर के मुताबिक हादसे के वक्त पिताजी मजदूरी करने बाहर थे
व माता जी सामने पार्क के हैंड पम्प में पानी भरने गई थी,उस वक्त अबोध दिवांश कमरे में चारपाई पर सो रहा था, जब पड़ोसियों ने कमरे से निकलता धुआं देखा,वही माँ भी जब तक लौट कर आई तब तक,विकराल अग्नि ने सब कुछ तबाह कर दिया था किसी तरह मुहल्ले बासियो ने आग पर काबू पाया,सूचना,जानकारी पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पहुचकर मौका मुआयना करते हुए मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है,वही स्थानीय ,नागरिक समाजसेवी, भी पीड़ित के यंहा पहुचकर शोक सम्वेदनाएँ व्यक्त करते देखे जा रहे है//