*पशु तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार 34 मवेशियों सहित ट्रक जप्त*
*सतना -* पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर कोठी थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनीष भारद्वाज ने पुलिस बल के साथ पशु तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनांक 10-11/03/25 की दरम्यानी रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सतना - चित्रकूट रोड में ट्रक क्र.UP 96T 4582 को पुलिस द्वारा रुकवाने का प्रयास किया गया किन्तु चालक ट्रक को न रोकते हुये भागने का प्रयास किया
जिसे पीछा कर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर रुकवाया गया जो ट्रक चालक एवं उसके दो साथी ट्रक रुकते ही भागने का प्रयास किये जिन्हे घेराबंदी करके पकडा गया । उक्त ट्रक की तलासी लेने पर ट्रक के अंदर 27 नग भैंसा (पडवा) व 07 नग भैंस ( कुल 34 भैसा) क्रूरता पूर्वक लदे हुये पाये गये, पूछताछ पर आरोपियो ने ट्रक में लगे पशुओं को बेचने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश ले जाना तथा पशु खरीदने-बेचने व परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात नही होना बताये
जो आरोपियों के कब्जे से ट्रक व भैंस/पडवा कुल 21,80,000/- रूपये का कीमती मशरूका जप्त कर पशु क्रूरता अधि. एवं मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी एवं जप्त शुदा ट्रक की राजसात की कार्यवाही हेतु कलेक्टर सतना को प्रतिवेदन भेजा गया है।
*नाम पता आरोपीगण –*
1. दीपक दाहिया पिता जयराम दाहिया उम्र 30 साल नि. गरलगी थाना सिहंपुर जिला सतना
2. अबीद खान पिता जमील खान उम्र 20 साल नि. ग्राम छबारी थाना मझाउली जिला सीधी
3. बृजनायक सिहं पिता रंगदेव सिहं उम्र 28 साल नि.कतरीकाड़ी थाना चोरहट जिला सीधी
*जप्त शुदा मशरूका -* ट्रक क्र.UP 96T 4582 एवं 27 नग भैंसा (पडवा) व 07 नग भैंस, (कुल 34 भैसा)
*सराहनीय भूमिका-* थाना प्रभारी मनीष भारव्दाज (परि. भा.पु.से.), सउनि अश्वनीधर द्विवेदी, सउनि. अरुण कुमार पाण्डेय, प्रआर. सुधीश अग्रिहोत्री, महेश बंसल, आर. कुलदीप सिंह, आर. मानवेन्द्र सिंह, रिंकू जाटव, राजपाल बागरी, मआर. प्रतिमा सिंह, रूबी सिंह व सै. पुष्पेन्द्र सिंह