रामनगर// *हवन भन्डारे के साथ श्री रामचरितमानस पाठ का समापन* स्थानीय वार्ड नम्बर तीन गल्लामंडी श्री काली मंदिर में नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा के सौजन्य से आयोजित तुलसी कृत श्री रामचरित मानस गायन पाठ का संगीत मयी समापन हवन व भन्डारे के साथ सम्पन्न हुआ
,जिसमे विभिन्न ग्रामो,नगरों से आई हुई मानस मंडली व क्षेत्रीय गायकों की मौजूदगी ने राम भक्ति की रसधार बहाई,साथ ही ग्रामीणों,नगरवासियों इष्टमित्रो, व शुभचिंतकों ने आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भक्ति भाव पूर्वक भन्डारे का प्रसाद ग्रहण
किया,कार्यक्रम आयोजक नगर परिषद अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सभी उपस्थित आमंत्रित,महानुभावों,ग्रामीण, व नगरीय,जनों का आभार व्यक्त करते हुए,सामूहिक कल्याण की महाकाली माता से प्रार्थना की