*जिला सतना में विशेष अभियान " सेफ क्लिक " सायबर जागरूकता कार्यक्रमो का व्यापक स्तर पर आयोजन जारी*
*आज दिनांक 07-02-2025 को कुल 12 कार्यक्रम आयोजित कराये जाकर करीब 1800 लोगो को किया गया जागरूक*
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर विशेष अभियान" सेफ क्लिक" व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में श्री शिवेश सिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के मार्गदर्शन में जिला सतना में शहर एवं ग्रामीणजनो को थाना स्तर पर कार्ययोजना अनुसार स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों व अन्य. सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सतना में आज दिनांक 07 फरवरी 2025 को अभियान में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न थानो के माध्यम से कुल 12 कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं लगभग 1800 लोगो को जागरुक किया गया।
इसी तारतम्य में आज दिनांक को निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए:
1) जसो 07.02.2025 बस स्टैण्ड जसो में लोगों को सायबर अपराध से बचने के उपाय जैसे की सोशल मीडिया पर अनजान लोगों के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जिसे फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करना बस स्टैंड जसो निरी.रोहित यादव निरी.रोहित यादव ग्राम जसो सरपंच ,वार्ड पंच व ग्राम जसो के व्यापारी वर्ग,आम जनता लगभग 60
2) कोटर 07.02.2025 प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कोटर के सामने लोगो एवं अस्पताल स्टाफ को सायबर फ्राड के संबंध मे जानकारी दी गई तथा बचाव संबंधी उपायों के बारे मे बताया गया एवं सायबर जगरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये । प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कोटर के सामने सउनि. केदार प्रसाद वर्मा, सउनि. वीरेंद्र चौबे, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह बघेल, मुकेश माझी आर. अनिल पाण्डेय डां सर्वेस पाण्डेय लगभग 65 -
3) उचेहरा 07.02.2025 ग्राम पंचायत इचौल में ग्रामीणजन को सायबर फ्राड के संबंध मे जानकारी दी गई तथा बचाव संबंधी उपायों के बारे मे बताया गया एवं सायबर जगरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये । ग्राम इचौल थाना उचेहरा उनि.प्रीतम सिहं मरावी, उनि शारदा शिवानी आर. 699 शैलेन्द्र तिवारी, आर. 680 महीप तिवारी, म.आर. 365 शिवानी मेहरा सरपंच राजू रावत लगभग 40 -
4) कोठी 07.02.2025 श्रीराघव पेट्रोल पंप कोठी में स्टाफ एवं आमजन को सायबर फ्राड के संबंध मे जानकारी दी गई तथा बचाव संबंधी उपायों के बारे मे बताया गया एवं सायबर जगरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये । श्रीराघव पेट्रोल पंप कोठी सउनि. आर.बी. सिहं आर. रिंकू जाटव सउनि. अरूण पाण्डेय, सउनि. आर.बी. सिहं आर. प्र.आर. 627 देवेन्द्र सेन, आर. रिंकू जाटव पेट्रोल पंप संचालक प्रदीप सोनी एवं अन्य स्टाफ लगभग 50 -
5) कोठी 07.02.2025 थाना कोठी द्वारा सायबर जागरूकता हेतु विडियो मैसेज तैयार किया गया जिसे विभिन्न सोशल मीडियो प्लेटफार्म में प्रसारित किया गया ।सोशल मीडिया में प्रसारित थाना कोठी स्टाफ द्वारा विडियो तैयार किया गया ।जिसमे आमजन को सायबर जागरूकता संबंधी वीडियो एवं पोस्टर के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है कि किसी के साथ जब भी कोई साइबर फ्रॉड की घटना होती है, तो तत्काल इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराए। इस दौरान लोगों को साइबर जागरूकता संबंधी पोस्टर पंपलेट वितरित कर साइबर अपराधों से बचने के लिये आवश्यक सावधानी बरतने की समझाईस दी गई।