Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

भोपाल पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार सतना जिला पुलिस अधीक्षक निर्देशन में जसो थाना प्रभारी, कोठी थाना प्रभारी, उचेहरा थाना प्रभारी, कोटर थाना प्रभारी ,इनके द्वारा साइबर जागरूकता आयोजन कार्यक्रम 1800 लोगों को जागृत किया गया


*जिला सतना में विशेष अभियान " सेफ क्लिक " सायबर जागरूकता कार्यक्रमो का व्यापक स्तर पर आयोजन जारी*

*आज दिनांक 07-02-2025 को कुल 12 कार्यक्रम आयोजित कराये जाकर करीब 1800 लोगो को किया गया जागरूक*


पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर विशेष अभियान" सेफ क्लिक" व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में श्री शिवेश सिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के मार्गदर्शन में जिला सतना में शहर एवं ग्रामीणजनो को थाना स्तर पर कार्ययोजना अनुसार स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों व अन्य. सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सतना में आज दिनांक 07 फरवरी 2025 को अभियान में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न थानो के माध्यम से कुल 12 कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं लगभग 1800 लोगो को जागरुक किया गया।


इसी तारतम्य में आज दिनांक को निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए:
1) जसो 07.02.2025 बस स्टैण्ड जसो में लोगों को सायबर अपराध से बचने के उपाय जैसे की सोशल मीडिया पर अनजान लोगों के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जिसे फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करना बस स्टैंड जसो निरी.रोहित यादव निरी.रोहित यादव ग्राम जसो सरपंच ,वार्ड पंच व ग्राम जसो के व्यापारी वर्ग,आम जनता लगभग 60
2) कोटर 07.02.2025 प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कोटर के सामने लोगो एवं अस्पताल स्टाफ को सायबर फ्राड के संबंध मे जानकारी दी गई तथा बचाव संबंधी उपायों के बारे मे बताया गया एवं सायबर जगरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये । प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कोटर के सामने सउनि. केदार प्रसाद वर्मा, सउनि. वीरेंद्र चौबे, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह बघेल, मुकेश माझी आर. अनिल पाण्डेय डां सर्वेस पाण्डेय लगभग 65 -
3) उचेहरा 07.02.2025 ग्राम पंचायत इचौल में ग्रामीणजन को सायबर फ्राड के संबंध मे जानकारी दी गई तथा बचाव संबंधी उपायों के बारे मे बताया गया एवं सायबर जगरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये । ग्राम इचौल थाना उचेहरा उनि.प्रीतम सिहं मरावी, उनि शारदा शिवानी आर. 699 शैलेन्द्र तिवारी, आर. 680 महीप तिवारी, म.आर. 365 शिवानी मेहरा सरपंच राजू रावत लगभग 40 -
4) कोठी 07.02.2025 श्रीराघव पेट्रोल पंप कोठी में स्टाफ एवं आमजन को सायबर फ्राड के संबंध मे जानकारी दी गई तथा बचाव संबंधी उपायों के बारे मे बताया गया एवं सायबर जगरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये । श्रीराघव पेट्रोल पंप कोठी सउनि. आर.बी. सिहं आर. रिंकू जाटव सउनि. अरूण पाण्डेय, सउनि. आर.बी. सिहं आर. प्र.आर. 627 देवेन्द्र सेन, आर. रिंकू जाटव पेट्रोल पंप संचालक प्रदीप सोनी एवं अन्य स्टाफ लगभग 50 -
5) कोठी 07.02.2025 थाना कोठी द्वारा सायबर जागरूकता हेतु विडियो मैसेज तैयार किया गया जिसे विभिन्न सोशल मीडियो प्लेटफार्म में प्रसारित किया गया ।सोशल मीडिया में प्रसारित थाना कोठी स्टाफ द्वारा विडियो तैयार किया गया ।जिसमे आमजन को सायबर जागरूकता संबंधी वीडियो एवं पोस्टर के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है कि किसी के साथ जब भी कोई साइबर फ्रॉड की घटना होती है, तो तत्काल इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराए। इस दौरान लोगों को साइबर जागरूकता संबंधी पोस्टर पंपलेट वितरित कर साइबर अपराधों से बचने के लिये आवश्यक सावधानी बरतने की समझाईस दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form