रामनगर ब्लॉक में शासन की एमडीएम का भोजन समूह अध्यक्ष के द्वारा विद्यालय में नहीं खिलाया जा रहा



रामनगर## *एमडीएम के नाम पर समूह हो रहे पालित पोषित* नौनिहालों के निवालो पर पहुच रही चोट,गैस चूल्हा के नाम पर लकड़ी कण्डो के धुंए ,से रसोइयों की खराब हो रही आँखे,वही पानी युक्त दाल, आलू की सब्जी बनी मध्यान्ह भोजन की शोभा,स्वयं सहायता समूहों पर मेहरबान है जनपद पंचायत रामनगर के एमडीएम प्रभारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी,मोनिटरिंग के नाम पर रसोइयों से थाली धुलवाकर हो रहा काम ,वही मीनू के नाम पर चल रहा,काला सफेद व्यवसाय,कही चार-छह सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय एक ही समूह के हवाले तो कही बिना भोजन बनाये ही समूह हो रहे मालामाल,सम्बन्धित विकास खण्ड व जिले के अधिकारियो की विशेष मेहरबानी,कुल मिलाकर जनपद पंचायत रामनगर परिक्षेत्र में स्वयं सहायता समूह संचालको का खुला खेल जारी है,सरकारी कोटे का गल्ला, रद्दी,कम दाल,सपनो में पापड़,सलाद,चटनी, अचार,व सड़ी गली सब्जियों का लगता है भोग,रसोइयों पर क्षेत्रीय प्रशाशन दबाब बनाकर समूह संचालको को वरदान देकर,अपना-अपना उल्लू सीधा करते हुए लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर,बच्चो के निवालो पर राजनीति करते हुए एक नम्बर के अधिकारी व समूह संचालक होने का तमगा प्राप्त कर जिला कलेक्टर मैहर की शाबासी के हकदार होकर,तथाकथित लोक सेवा,जन सेवा या समाजसेवा का बिल्ला हासिल कर,जनता व सरकारी व्यवस्था को चूना लगा रहे है,जिस पर कोई कार्यवाही होगी इसमें बड़ा सन्देह है
!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form