💥 *बड़ी खबर*💥
*IAS की पत्नी बनकर करोड़ो की ठगी। किटी पार्टी के नाम पर महिलाओं को लगाया चूना।*
रश्मि पहले दूसरे महिलाओं के साथ दोस्ती करती थी फिर किटी पार्टी का ग्रुप बनाकर उसमे ऐड कर लेती थी। बाद में म्यूचुअल फंड में प्रॉफिट और दूसरों की बीमारी का बहाना बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देती थी।लाइफस्टाइल ऐसी कि लगे पैसा बरस रहा है. इस महिला का नाम रश्मि है, अब महिला पर FIR दर्ज हुई है।
*किस सहेली से कितने पैसे ठगे*👇
• नेहा गाडरू से 13 लाख
• अनामिका राय से 25 लाख
• प्रिया जायसवाल से 38 लाख
• हरजीत कौर से 27 लाख
• लवदीप कौर से 30 लाख
• प्रीति कालरा से 1 लाख
• कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
• पिंकी से 5 लाख
• सारिका जायसवाल से 5 लाख
• हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये
यह ठगी का मामला उस समय पुलिस के सामने आया जब रश्मि खुद पुलिस के पास जाकर चार अन्य महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रश्मि ने पुलिस ने अपनी शिकयत में बताया कि नेहा गाडरू, अनामिका, प्रिया और हरप्रीत ने उस महिला के घर ब्लैंक चेक चोरी कर ली है। जिस चेक का प्रयोग गलत तरीके से किया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए जब महिला को थाने बुलाया तो कहानी कुछ और ही सामने निकल कर आई। रश्मि यह साबित ही नहीं कर पाई की उसके घर से कोई चेक चोरी हुआ है।