अमरपाटन: एसडीओपी ख्याति मिश्रा। रामनगर थाना पहुंचकर थाना परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क और शिकायत पंजी का बारीकी से अवलोकन किया एसडीओपी मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से चर्चा कर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने अपराध नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसडीओपी ने कहा कि आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निराकरण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।