मैहर जिला के पुलिस ने अहान चेकिंग के दौरान जरूरतमंद दोपहिया चालकों को हेलमेट वितरित किए और यातायात के नियमों का पालन करने का सभी से अपील भी किया

वाहन चेकिंग के दौरान मैहर पुलिस ने जरूरतमंदों को हेलमेट वितरित किए
मैहर। सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मैहर पुलिस प्रशासन ने आर.सी.सी.पी.एल. सीमेंट प्लांट के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान मैहर रेलवे ब्रिज के पास संचालित किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस सीएसपी महेंद्र सिंह ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें निःशुल्क हेलमेट पहनाए
। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी नृपेंद्र सिंह, नरसिंह उर्मलिया, शशि कांत प्यासी, सत्यनारायण मीणा, दीपक सिंह, नवनीत कुमार तथा मनिंदर सरना सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं आर.सी.सी.पी.एल. सीमेंट प्लांट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form