सतना जिला पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन विधि विधान के साथ किया गया जिसमें समाज और सुरक्षा के लिए संकल्प लिए इस खबर को पढ़ें

*पुलिस लाइन सतना में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न* 
सतना। पुलिस लाइन सतना में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परंपरानुसार पुलिस बल द्वारा शस्त्रों की पूजा-अर्चना कर देश और समाज की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी उपस्थित रहीं। साथ ही महापौर योगेश कुमार ताम्रकार, कलेक्टर सतीश कुमार एस., पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रेमलाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शिवेश सिंह बघेल भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

शस्त्र पूजन में जिले के सभी थाना प्रभारियों (TI) सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान विधिवत पूजा-पाठ कर मातृशक्ति से आशीर्वाद प्राप्त किया गया और शांति, सुरक्षा एवं न्याय की स्थापना के संकल्प को दोहराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form