विजयदशमी के अवसर पर रामनगर थाना परिसर में गुरुवार को शस्त्र पूजन आयोजित किया गया। थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी की अगुवाई में थाने में मौजूद समस्त शस्त्रों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
पूजन के दौरान थाना स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में कानून-व्यवस्था की मजबूती और जनसुरक्षा को लेकर संकल्प लिया गया। थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने कहा कि शस्त्र केवल सुरक्षा और न्याय की रक्षा के लिए हैं, इनका सदुपयोग ही हमारी प्राथमिकता है। विजयदशमी पर हर वर्ष होने वाले इस पारंपरिक आयोजन को इस बार भी श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न किया गया।