संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका में मैहर प्रथम सतना द्वितीय संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका का आयोजन
, दिनांक 10 10 2021 दिन शुक्रवार को शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा में आयोजित हुआ जिसमें रीवा संभाग के अंतर्गत सतना सिंगरौली सीधी रीवा व मैहर , जिले के , प्रतिभागी भाग किए सभी जिलों ने विज्ञान नाटिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया विज्ञान नाटक में मैहर जिले के प्रतिनिधित्व कर रही संदीपनी विद्यालय रामनगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया
द्वितीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक 1 सतना ने प्राप्त किया तृतीय स्थान सीधी जिले में प्राप्त किया सांदीपनि विद्यालय रामनगर से प्रतिभागी के रूप में कक्षा 9 से प्रतिज्ञा कुशवाहा शिवांगी कुशवाहा सौरभ कुशवाहा सरोज यादव रिया यादव तथा कक्षा 10 से अनुष्का मिश्रा अभिराज कहार व प्रेम पटेल सम्मिलित हुए सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा सामाजिक जागरूकता का उत्तम समन्वय दिखाया तथा मैहर जिले का नाम रोशन किया शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा के प्राचार्य द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया
शासकीय मार्तंड क्रमांक 1 रीवा के प्राचार्य व, सभी निर्णायक सभी बच्चों को बधाई दी गई शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक 1 के वरिष्ठ शिक्षक श्री रामानुज पाठक द्वारा सभी बच्चों को बधाई दी गई तथा राज्य स्तरीय, प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई संदीपनी विद्यालय, रामनगर जिला मैहर के प्राचार्य सुग्रीव सिंह विसेन व विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी बच्चों को बधाई दी गई तथा , राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गई सभी बच्चों का मार्गदर्शन विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक अनंत कुमार भट्ट ने किया निर्णायकों द्वारा बताया गया संभाग स्तरीय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जबलपुर में रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी