*थाना रामनगर जिला मैहर*
*दिनांक 01.10.2025*
*👉नशे के कारोबारियो पर पुलिस का प्रहार जारी*
*👉72 लीटर अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार*
*👉अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त*
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर डॉ. चंचल नागर के निर्देशन ,अनु.अधि.पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रामनगर निरी. विजय त्रिपाठी के नेतृत्व मे सहयोगी स्टाफ द्वारा नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियो के विरुद्ध की गई कार्यवाही
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 01.10.2025 को कस्बा गस्त के दौरान थाना रामनगर पुलिस को मुखिबर से सूचना प्राप्त हुई कि बम्हनाड़ी से गैलहरी गोरसरी तरफ सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी MP19ZJ9756 से अवैध शराब परिवहन के लिये आ रही है । सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस के द्वारा ग्राम गैलहरी गेट के पास पहुंचकर आने जाने वाले वाहनों को चैक किया गया,इसी दौरान सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी MP19ZJ9756 आती दिखी जिसे रुकवाया जाकर वाहन की तलासी ली गई । तो वाहन में 08 कार्टून में कुल 72 लीटर देशी मदिरा प्लेन (प्रिन्स लेमन कंपनी) पाई गई । वाहन चालक अंकित पटेल उर्फ शुभम एवम वाहन में बैठे अन्य व्यक्ति दीपक पटेल से शराब रखने व परिवहन करने के संबंध मे बैध कागजात / लाइसेन्स मांगे जाने पर कोई कागजात नही होना बताये ।
आरोपियों के कब्जे से उक्त शराब एवं परिवहन मे प्रयुक्त सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी MP19ZJ9756 को जप्त किया गया । आरोपीगण उपरोक्त का कृत्य एक सामान्य आशय से धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध अपराध क्र. 520/25 पंजीबद्ध कर किया गया।
*जप्ती-*
देशी प्लेन शराब कुल 72 लीटर कीमती 36,000/रु
बोलेरो गाड़ी MP19ZJ9756 कीमती 06 लाख रूपये
*गिरफ्तार आरोपी*
01. शुभम उर्फ अंकित पटेल पिता महेश पटेल उम्र 30 साल
02.दिलीप पटेल पिता स्व जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 42 साल दोनो निवासी ग्राम बम्हनाड़ी थाना रामनगर जिला मैहर सराहनीय भूमिका
*सराहनीय भूमिका*
निरी. विजय त्रिपाठी थाना प्रभारी रामनगर, प्रआर. रावेन्द्र सिंह, आर.राजेश यादव, आर. राहुल पाण्डेय ,आर. आशीष रावत