मैहर जिला रामनगर बी ओ ऑफिस पदस्त बाबू 30 सितंबर 2025 को हुए रिटायर पढ़े पूरी खबर

मैहर जिला 
    रामनगर खबर 
रामनगर ब्लॉक बी ओ ऑफिस मैं पदस्थ श्री रामाधार बहेलिया पिता स्वर्गीय श्री राम प्यारे बहेलिया अपनी 62 वर्ष आयु पूर्ण कर 30 सितंबर 2025 को रिटायरमेंट हुए जिसमें उन्होंने 32 वर्ष 1 माह 13 दिन अपनी सेवा रामनगर भी ओ ऑफिस में लगातार दिए 

वह अपने कार्यकाल में ईमानदारी सहनशीलता और हर कार्य का अनुभव होते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये और 30 सितंबर 2025 को उनकी विदाई समारोह कार्यालय से किया गया जिसमें 
  कार्यालय के अधिकारी संतोष सिंह BEO भीष्म सिंह मुख्य लिपि के अशोक कुमार गुप्ता एडिटर शमीम मोहम्मद लेखक सहायक जितेंद्र प्रजापति सतीश श्रीवास्तव चंद्र प्रताप शुक्ला B,R,C कविंद्र सिंह BAC राजेंद्र प्रजापति श्रीमती विवाह द्विवेदी श्रीमती माया वर्मा श्रीमती सरिता सिंह स्वाति शर्मा ऑपरेटर रंजीत वर्मा सत्येंद्र वर्मा राजभान पटेल राजेश शिक्षक रजनीश शर्मा सभी लोगों के द्वारा श्री रामाधार बहेलिया जी का श्रीफल साल चुनरी माला पहनकर मुंह मीठा करा कर सभी ने उनका सम्मान करते हुए नाम आंखों से विदाई किया गया 
सबसे बड़ी बात यह है कि श्री बहेलिया जी ने 32 वर्ष 1 मार्च 13 दिन अपना कार्यकाल अपने निवास ग्रह ग्राम रामनगर में रहकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के दिल में बसे थे और अपने छवि को बरकरार रखते हुए एकता का मिसाल बनाते हुए अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाते हुए रिक्वायरमेंट किसी भी प्रकार की उनके छवि में किसी प्रकार की धागे नहीं लगी और इसी बात को लेकर सभी लोग लोग खुशी इजहार किया और धन्यवाद 
   एडिटर इन चीफ 

रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form