सतना जिला मजगवां थाना प्रभारी के द्वारा भैंस पड़ा को तस्करी करने वालों की बड़ी कार्यवाही


*पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वाले आरोपियो की पिकप सहित 06 नग भैस पडा को मझगवां थाना पुलिस द्वारा जप्त किया गया ।* 
पुलिस अधीक्षक सतना श्री हंसराज सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी चित्रकूट श्री राजेश सिंह बंजारे के मार्गदर्शन में  तथा थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण सिंह धुर्वे के द्वारा आज दिनाँक 24.09.2025 को पशुओं को क्रूरता पूर्वक पिकप वाहन में भरकर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर भेजकर कार्यवाही कराई गई जो सूचना अनुसार शासकीय महाविद्यालय बाईपास मझगवां में पिकप वाहन क्रमांक यूपी 73 टी 5854 को चेक किया गया जिसमें 06 नग भैस पडा क्रूरत पूर्वक हाथ पैर मुंह रस्सी से बंधे पाये जाने पर आरोपी मोनू अहमद पिता रहीश अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी मोइनुद्दीन देबचर थाना सराय अकील जिला कौशाम्बी उ.प्र. व  सरोज पासी पिता लल्लू पासी उम्र 21 साल निवासी रहीमपुर मौलानी थाना करारी जिला कौशाम्बी उ.प्र. के कब्जे से पिकप वाहन क्रमांक यूपी 73 टी 5854 को मय 06 नग भैस पडा सहित जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।  
*जप्त संपत्ति* – 01 एक अदद पिकप वाहन क्रमांक यूपी 73 टी 5854
                   02. भैस व पडा 06 नग कुल कीमती 10 लाख रूपये 
*सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी मझगवां निरी आदित्य नारायण सिंह धुर्वे के निर्देशन में उनि के पी वर्मा आर दिनेश परस्ते , सूर्यदेव सिंह ,  राहुल द्विवेदी द्वारा की गई है  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form