मैहर जिला के पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अमदरा मंडल अध्यक्ष को मैहर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने महिला से छेड़खानी करने पर भेजो सलाखों के पीछे

*ब्रेकिंग न्यूज*

*पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अमदरा मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने सिखाया सबक,354 में भेजा जेल, पूर्व में 302 का मुकदमा हो चुका है कायम*
मैहर- ला एंड आर्डर एवं न्याय प्रियता के लिए जाने जाते है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी  एक बार फिर न्याय करते हुए पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अमदरा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र चतुर्वेदी को महिला के साथ छेड़छाड़ व ब्लेकमेल एवं दबाव डालने के मामले में दिखाया जेल का  रास्ता श्री अनिमेष द्विवेदी ने कहा अपराधी कोई भी हो किसी भी जाती धर्म या किसी भी पार्टी का हो बक्सा नहीं जाएगा  मैहर की जनता  सुख शांति से रहे यही मेरी पहली प्राथमिकता है  आरोपी को 354 की धारा में भेजा गया  जेल।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form