पश्चिम बंगाल के डिजिटल अरेस्ट के फ्रांड कोर्ट ने ठगी करने वालों को नौ लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई


💥 *बड़ी खबर*💥
*डिजिटल अरेस्ट के फ्रॉड में कोर्ट ने 9 लोगों को सुनाई उम्रकैद की सजा..!*


पश्चिम बंगाल के कल्याणी की एक अदालत ने देश में संभवतः पहली बार साइबर क्राइम के मामले में शुक्रवार को नौ दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन ठगों ने पिछले साल रानाघाट के एक निवासी से 'डिजिटल गिरफ्तारी' की धमकी देकर एक करोड़ रुपये ठगे थे। इन नौ दोषियों को महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक महिला भी शामिल है। ये सभी एक बड़े साइबर गैंग का हिस्सा हैं। जिसने अब तक देशभर में 108 लोगों से कुल 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। कल्याणी के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुबर्थी सरकार ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 338 (दस्तावेजों की जालसाजी) और IT एक्ट की 11 धाराओं के तहत सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष ने इसे 'आर्थिक आतंकवाद' करार दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form