मैहर जिले में कलेक्टर एसपी एवं जन प्रतिनिधि छात्र छात्राएं शामिल होकर नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया


*मैहर में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
*कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं रहे शामिल*


मैहर।
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स विभाग द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत मंगलवार को मैहर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल, एएसपी चंचल नागर, सीएसपी महेंद्र सिंह, एसडीओपी अमरपाटन ख्याति मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्षा गीता संतोष सोनी एवं जनपद अध्यक्षा आकांक्षा लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स एवं आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से नशा मुक्त जीवन की अपील की।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के खिलाफ जनजागरण फैलाना और युवाओं को जागरूक कर सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना रहा।

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form