*भेड़ा में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न*
*महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग**
मैहर ग्राम भेड़ा में एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वेयरहाउसिंग सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नंदिता पाठक, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती नंदिता पाठक ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रयास नहीं, बल्कि मातृत्व के सम्मान का एक भावनात्मक प्रतीक है। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने भी जनभागीदारी से पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर भेड़ा वेयरहाउस के संचालक तिवारी को अतिथियों ने विशेष रूप से बधाई दी और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएगा और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं लेगा।
इस अवसर पर भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें आदर्श चतुर्वेदी, अक्षय शर्मा, अशिष अग्रवाल, गणेश सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे
एडिटिंग इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की