*कलेक्टर मैहर ने कंदवारी छात्रावास की व्यवस्थाओं को सराहा*
*रामनगर भ्रमण के दौरान छात्रावासों का किया निरीक्षण*
रामनगर 10 जुलाई 2025/कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने गुरूवार को अपने रामनगर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आदिवासी छात्रावास कंदवारी का निरीक्षण किया। बच्चों के भोजन, शयन एवं पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति अच्छी पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक के कार्यों की सराहना की। उन्होंने अधीक्षक को प्रोत्साहन स्वरूप कहा कि अगले बुधवार को मैहर में आयोजित सभी ट्राइवल छात्रावास के अधीक्षकों की बैठक में उपस्थित होकर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में अन्य छात्रावासों के अधीक्षकों को भी अच्छी व्यवस्थाओं के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर रानी बाटड ने रामनगर के सोनाड़ी स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाये जाने पर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने छात्रावास में अध्ययनरत बालिकाओं से हास्टल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
कन्दवारी आदिवासी छात्रावास के निरीक्षण में छात्रावास की व्यवस्थायें अच्छी पाई गई। जिसमें साफ-सफाई एवं मेनू अनुसार खाने-पीने की सामग्री दी जा रही है। कलेक्टर ने कंदवारी अधीक्षक से ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए बुधवार को सभी अन्य ट्राइवल छात्रावास के अधीक्षकों को मैहर में आयोजित अधीक्षकों की बैठक में उपस्थित रहने को कहा है
। कलेक्टर ने रामनगर के भमरहा स्थित आदिवासी बालक एवं बालिका आश्रम का निरीक्षण भी किया। इसके बाद कलेक्टर ने सोनाडी आरोग्य मंदिर में दिये जा रहे दस्तक अभियान के प्रशिक्षण का जायजा लिया तथा सीएचओ, आशा, एएनएम से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की