मैहर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा महिलाओं को नए कानून का सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई नए कानून की दी जानकारी


* मैहर* जिला
*दिनांक- 23/06/25*

*🔸महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराने एवं उन्हे और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में मैहर पुलिस की सराहनीय पहल*


*🔸पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई महिला सशक्तीकरण की पाठशाला*

*🔸नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 ,पीडित केंद्रित प्रावधानों के साथ ही दी गई महिला एवम सायबर अपराधों की जानकारी*

*🔸 कार्यक्रम में लोक अधिकार केद्र, स्व सहायता समूह एवं महिला बाल विकास विभाग की महिलायें रहीं शामिल*

*🔸कानून में हुए बदलाव एवं पीडित केंद्रित प्रावधानों को गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है लक्ष्य*

आज दिनांक 23/06/25 को पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ चंचल नागर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें लोक अधिकार केंद्र, स्व सहायता समूह एवं महिला बाल विकास विभाग की महिलाएं शामिल रहीं। जिन्हे नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 में पीडित केंद्रित प्रावधानों, महिला अपराधों में हुए बदलाव, नवीन धाराओं, ई-एफआईआर, जीरो एफआईआऱ एवं सायबर अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों के बारे में बताया गया


। साथ ही उक्त महिलाओं के द्वारा उत्सुकता जताए जाने पर उन्हे ग्राम/नगर रक्षा समिति से जोडे जाने की प्रक्रिया आरंभ की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक कर उनके माध्यम से समाज में जागरूकता लाना है। कार्यक्रम में ऐसी महिलाओं का चयन किया गया जो लोक अधिकार केद्र, स्व सहायता समूह एवं शौर्य दल से जुडे होने के कारण सक्रिय हैं । एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं तक इनकी पहुंच है

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form