*मैहर पुलिस की बड़ी सफलता: अपहरण व गैंगरेप के आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार*
*अपहरणकर्ताओं के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉपियों एवं दो मोटरसायकल जप्त*
> अपह्त एवं अपहरणकर्ताओं की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा गठित की गई थी 05 टीमें, पुलिस अधीक्षक स्वयं कर रहे थे प्रकरण की मॉनिटरिंग।
MAIHAR: दिनांक 23/06/25 को शाम 06.30 बजे थाना अमरपाटन पुलिस को मोबाईल पर सूचना प्राप्त हुई कि कुम्हारी गांव के एक युवक को स्कॉपिर्यो वाहन से आये 06-07 अज्ञात लोगों द्वारा अपरहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं के साथ आये एक युवक अमित कुशवाहा को ग्रामीणों के द्वारा पकड लेने की भी जानकारी मिली। घटना की जानकारी लगते ही अमरपाटन पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जाकर अमित कुशवाहा से पूछताछ की गई व अपहृत युवक की तलाश शुरू की गई। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी अमरपाटन, रामनगर, ताला, देहात एवं मैहर के नेतृत्व में पांच टीमें गठित करते हुए सर्चिग अभियान को तेज किया। सर्चिग के दौरान पुलिस पार्टी को पुष्पेन्द्र लोनी उम्र 23 साल एवं सिध्दार्थ लोनी उम्र 20 साल दोनो निवासी ग्राम कुम्हारी के मिले। जिन्होनें बताया कि अरविन्द लोनी उर्फ कान्हा को सफेद रंग की स्कार्पियो में किडनैप करके कुछ ले जा रहे थे, उस स्कार्पियो का पीछा करने पर दो बाईक पर सवार चार लोग हमारे साथ मारपीट करके हमें वहां से भगा दिये और अरविंद लोनी को ले गये। रिपोर्ट पर मौके पर ही देहाती नालसी 0/25 धारा 140(3), 296, 115(2), 351(3), 190, 191 (2) बीएनएस लेख की गई एवं अपहल व आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस टीमों के तत्परतापूर्वक कार्यवाही से घटना के चंद घंटों के अंदर ही अपहृत अरविन्द लोनी उर्फ कान्हा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया। व प्रकरण के 03 आरोपियों पुष्पेंद्र कुशवाहा, बलराम यादव एवं अमित कुशवाहा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई और पुष्पेंद्र कुशवाहा सहित 08 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकल एवं एक स्कॉपियों वाहन जप्त किया गया है। शेष 02 आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस पार्टियां लगातार प्रयासरत हैं।
अपहरणकर्ता पुष्पेंद्र कुशवाहा एवं अमित कुशवाहा से अपहरण की घटना कारित करने के कारण के संबंध में पूछताछ के दौरान यह जानकारी हुई कि इस घटना के 08 दिन पहले पुष्पेंद्र कुशवाहा अपने साथी अजय कुशवाहा उर्फ कल्लू व एक महिला जिससे कि पुष्पेंद्र कुशवाहा की शादी होने वाली थी के साथ मोटरसाईकिल से पपरा पहाड तरफ गए थे जहां दोपहर के समय ग्राम धौसडा के पास जंगल में बंटी सिंह व उसके तीन साथियों ने उनके एवं महिला साथी के साथ मारपीट करते हुए उसके पहने हुए गहने, नकदी रूपये और मोबाईल छीन लिये थे तथा आरोपी व उसके साथियों ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया था एवं मारपीट करते हुए जान से मारने धमकी देकर पुष्पेंद्र व कल्लू कुशवाहा को भी उनकी महिला साथी के साथ शारीरिक संबंध बनाने को बाध्य किया था तथा घटना का वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। वीडियो वायरल न करने के एवज में अनुचित मांगे की जा रहीं थी। बाद छीने गए मोबाईल व फुटेज वापस लेने के लिए दिनांक 23/06/25 को पुष्पेंद्र कुशवाहा अपने गांव के साथियों के साथ कुम्हारी गए थे जहां विवाद होने पर अरविंद लोनी को साथ लेकर आए थे।
2
4
अपहरण की घटना से प्रथम दृष्टया सामूहिक बलात्संग की घटना सामने आई, सत्यता के लिए इनकी महिला साथी की तलाश की गई किंतु वह नहीं मिल सकी बल्कि उसने थाना ताला जाकर उसके साथ घटित घटना की जानकारी दी। पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी बंटी सिंह, पुष्पेंद्र कुशवाहा, अजय उर्फ कल्लू कुशवाहा एवं अन्य 03 अज्ञात आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रमांक 640/25 धारा-70 (1),309 (6) बी.एन.एस. पंजीबध्द कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान दो अन्य आरोपियों मंगेश लोनी एवं मनोज पाय जो कि उक्त घटना का वीडियो बना रहे थे के नाम बढाए गए। गैंगरैंप की घटना के 03 आरोपियों मंगेश लोनी, अरविंद लोनी एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से पीडिता व उसके साथी का लूटा गया मोबाईल एवं सोने के टॉप्स जप्त किये गए है। सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है।
अपहरण की घटना के गिरफ्तार आरोपी -
1. पुष्पेंद्र कुशवाहा पिता रामभुवन कुशवाहा उम्र 26 वर्ष
2. बलराम यादव उर्फ जैकी यादव पिता श्याम सुंदर यादव उम्र 23 वर्ष
3. अमित कुशवाहा पिता चंद्रभान कुशवाहा उम्र 26 वर्ष
4. विष्णु उर्फ बंटी कुशवाह पिता सुदामा कुशवाहा उम्र 25 वर्ष
5. ललन कुशवाहा उर्फ खेलन उर्फ अखिलेश कुशवाहा पिता सुदामा कुशवाहा उम्र 28 वर्ष
6. पिंटू कुशवाहा पिता जयराम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष
7. डीग्गु कुशवाहा पिता दिलीप कुशवाहा उम्र 27 वर्ष सभी आरोपी नि. भडरी ps ताला
8. प्रकाश कुशवाहा नि. सोहागी
जप्ती -
1) स्कॉपियों क्रमांक MP19CB3732, 2) मो. सा. क्रमांक MP19NF1926, 3) मो. सा. क्रमांक MP19ZF4890
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन