*राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व मे विलीन हुए अनुज सिंह*
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले थाना बरौंधा में पदस्थ रहे अनुज सिंह को गृह ग्राम मैहर मुक्तिधाम मे राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, अनुज सिंह मैहर पुरानी बस्ती निवासी थे
बरौंधा थाना प्रभारी अभिनव सिंह,निरीक्षक समीर बारसी व पुलिस कर्मियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी।इसके बाद पार्थिव शरीर को मैहर मुक्तिधाम मे पंचतत्व मे विलीन हुआ।