*इंदौर से लाए जा रहे अवैध हथियार, पिस्टल के साथ दो आरोपित गिरफ्तार*
रीवा। रीवा पुलिस ने अवैध पिस्टल और कट्टे के साथ रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिसमें हत्या के प्रयास का आरोपी भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में भी शामिल हैं। वे इंदौर से रीवा में हथियार लाकर सप्लाई करते थे। उनसे हथियारों के साथ 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
*मुख्य आरोपी अंशु उर्फ प्रखर शुक्ला पर तीन हजार का इनाम घोषित था*
सीएसपी वन रितु उपाध्याय ने बताया कि साल 2022 में आचार संहिता के समय शिल्पी प्लाजा में हुए गोली कांड में हॉफ मर्डर का मुख्य आरोपी अंशु उर्फ प्रखर शुक्ला उम्र 20 वर्ष फरार था। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था, उस पर तीन हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
*पिस्टल और कट्टा को करहिया घाट के पास पेड़ के नीचे छिपाया*
मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपी से पूछताछ जारी है।इंदौर से ले आए थे पिस्टल प्रखर के बरामद मोबाइल में पिस्टल की कई फोटो ग्राफ्स थी। पूछताछ में प्रखर शुक्ला और उसके दोस्त आकाश गौतम उम्र 24 वर्ष ने बताया कि हमने पिस्टल और कट्टा को करहिया घाट के पास पेड़ के नीचे छिपाया है।
*आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिए गए अवैध हथियार*
इन्दौर में रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदकर पिस्टल आकाश गौतम के पास रीवा पहुंचाते थे। जहां से हथियारों की अवैध बिक्री कराई जाती थी। जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
*इंदौर से रीवा में हथियारों की तस्करी के मामले में शामिल*