Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

अमर पाटन थाना प्रभारी की अवैध शराब तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करो


*जिला मैहर*
*दिनांक 29/11/24*

*मैहर पुलिस की नशे के विरूध्द बडी कार्यवाही*
*54 लीटर अवैध शराब सहित ऑटो जप्त*
*पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर श्री मुकेश वैश्य एवं sdop महोदय अमरपाटन एस.के. सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अमरपाटन निरीक्षक के.पी. त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही*




*विवरण* - दिनांक 29/11/24 को अमरपाटन पुलिस को जरिये मुखबिर रीवा तरफ से मैहर तरफ बिना नंबर की नई ऑटो मे अबैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक हमराही स्टाफ एवं साक्षियों के समक्ष मुखविर के बताये स्थान Nh 30 रोड में नादन टोला ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर की गई तो मुखबिर के बताए अनुसार ऑटो बिना नंबर की रीवा तरफ से आते मिली । जिसके चालक को अभिरक्षा मे लेकर पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो चालक के द्वारा अपना नाम लवकेश पटेल उर्फ सुमित पिता भीमसेन पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी झाली थाना देहात जिला मैहर (म.प्र.) एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम शुभम उर्फ छोटू पटेल पिता ऋषिकुमार पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी रिगरा का होना बताया तथा ऑटो चेक किया गया तो ऑटो के पीछे वाली सीट पर 06 कार्टून में अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब 54 लीटर कुल कीमती 36000 रुपए की पाई गई । तथा अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त ऑटो आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में अप क्र. 575/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।
*जप्त मशरूका* -
1. अवैध शराब 54 लीटर कीमती 36000
2. ऑटो बिना नंबर कीमती 4 लाख
कुल कीमती 4 लाख 36 हजार की
*सराहनीय भूमिका* - निरीक्षक के.पी. त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन , उप निरीक्षक आकाश बागड़े , प्रधान आरक्षक रवि सिंह , संजय सिंह , रामकरण प्रजापति आर. 549 दिलीप ओझा , आर 115 प्रमोद मिश्रा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form