*जिला मैहर*
*दिनांक 29/11/24*
*मैहर पुलिस की नशे के विरूध्द बडी कार्यवाही*
*54 लीटर अवैध शराब सहित ऑटो जप्त*
*पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर श्री मुकेश वैश्य एवं sdop महोदय अमरपाटन एस.के. सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अमरपाटन निरीक्षक के.पी. त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही*
*विवरण* - दिनांक 29/11/24 को अमरपाटन पुलिस को जरिये मुखबिर रीवा तरफ से मैहर तरफ बिना नंबर की नई ऑटो मे अबैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक हमराही स्टाफ एवं साक्षियों के समक्ष मुखविर के बताये स्थान Nh 30 रोड में नादन टोला ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर की गई तो मुखबिर के बताए अनुसार ऑटो बिना नंबर की रीवा तरफ से आते मिली । जिसके चालक को अभिरक्षा मे लेकर पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो चालक के द्वारा अपना नाम लवकेश पटेल उर्फ सुमित पिता भीमसेन पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी झाली थाना देहात जिला मैहर (म.प्र.) एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम शुभम उर्फ छोटू पटेल पिता ऋषिकुमार पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी रिगरा का होना बताया तथा ऑटो चेक किया गया तो ऑटो के पीछे वाली सीट पर 06 कार्टून में अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब 54 लीटर कुल कीमती 36000 रुपए की पाई गई । तथा अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त ऑटो आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में अप क्र. 575/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।
*जप्त मशरूका* -
1. अवैध शराब 54 लीटर कीमती 36000
2. ऑटो बिना नंबर कीमती 4 लाख
कुल कीमती 4 लाख 36 हजार की
*सराहनीय भूमिका* - निरीक्षक के.पी. त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन , उप निरीक्षक आकाश बागड़े , प्रधान आरक्षक रवि सिंह , संजय सिंह , रामकरण प्रजापति आर. 549 दिलीप ओझा , आर 115 प्रमोद मिश्रा