रामनगर## *जिगना बीट पर करेंट से हांथी की मौत* प्राप्त खबर के अनुसार रामनगर तहसील परिक्षेत्र में जिगना बीट अंतर्गत ग्राम मचटोलवा में जंगली हांथी की बड़ी लाइन में चपेट में आने से मौत हो गई,सम्बन्धित अमला मौके मुआयने हेतु घटनास्थल की तरफ रवाना वही जिगना बीट के जिम्मेवारो जबाबदारो द्वारा कोई जबाब नही दिए जाने का समाचार सुर्खियों में है
*खबर के अनुसार
_दिनांक 28 नवम्बर 2024 को जंगली हाथियों के झुंड का शहडोल जिले के बाणसागर थाना अंतर्गत बुढ़वा सुखाड़ गांव में मूवमेंट देखा गया जो शाम को सोन नदी पार करके मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत हरियरी गांव पहुंचे जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं डिप्टी रेंजर जिगना को दी गई किन्तु वन अमला चैन की नींद सोता रहा जिसके चलते रात लगभग डेढ़-दो बजे के आस-पास नर हाथी की मझटोलवा गांव में करंट से मौत हो गई। यदि समय रहते वनविभाग एलर्ट हो जाता तो शायद हाथी की मौत न होती।_