*मैहर में खाद विभाग की टीम का छापा, दो दुकानों से अवैध पाई गई जब्त*
लगातार सामने आ रहे खाद की किल्लत के बाद हरकत में आया प्रशासन, खाद की काला बजरी की शिकायत पर मैहर में में अधिकारियों ने की बड़ी कार्यवाही, लगातार अवैध तरीके से बिक्री की शिकायतें आ रही थी सामने, किसानों की शिकायत मिलने के बाद विभाग की छापे मार करवाई, मैहर रेस्ट हाउस के पास स्थित पवन ट्रेडर्स एवं न्यूज़ चंचल ट्रेडर्स की दुकानों में विभाग का छापा मौके पर पाई गई अवैध खाद की 500 बोरी जो की गई जब्त।