दिनांक 13 ,9 ,2025 को SANDIPANI EXHSS RAMNAGAR जिला मैहर जिला स्तर की मोगली बाल महोत्सव 2025में सम्मिलित हुए
श्री आनंद कुमार भट्ट उच्च माध्यमिक शिक्षकसाथ में उपस्थित रहे दीपक सेन कक्षा 12 साक्षी पांडे कक्षा 11 सीनियर वर्ग एवं वंशिका मिश्रा कक्षा 6 साहिल बंसल कक्षा 7जूनियर वर्ग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है सभी छात्र-छात्राओं ने संस्था का ही नहीं जिला के मान सम्मान प्रतिष्ठा को बढ़ाया है विद्यार्थियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके जो भविष्य की कामना करता हूं