रीवा जिला के पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डभौरा थाना प्रभारी हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


_*🚔Ⓜ️🅿️रीवा जिले के थाना प्रभारी डभौरा ऋषभ सिंह बघेल के नेतृत्व मे हुईं बड़ी कार्यवाही*


_
रीवा✍️खबर है रीवा जिले के थाना डभौरा से जहां हत्या के आरोपी के विरुद्ध हुई कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में एसडीओपी नारायण सिंह कुमरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल के द्वारा 24 घंटे के भीतर ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।आपको बता दे कि फरियादी द्वारा थाने में आकर अपने बड़े दादा के लड़के की हत्या के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर डभौरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 103(2),3(5) बीएनएसएस कायम कर विवेचना में लिया गया।डभौरा पुलिस द्वारा आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
*नाम पता आरोपी* -राजेन्द्र उर्फ सोनू वर्मा पिता बांकेलाल चर्मकार उम्र 28 वर्ष निवासी डभौरा बस्ती थाना डभौरा जिला रीवा
_*उक्त मामले की कार्यवाही में*_
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल एएसआई राजेश मिश्रा प्रधान आरक्षक तुलसीदास आरक्षक हसनैन आरक्षक कृष्णेन्द्र आरक्षक चित्रांश आरक्षक जितेंद्र आरक्षक ईश्वर व म.आरक्षक रक्षा की सराहनीय भूमिका रही_

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनताक

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form