Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

सतना जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मध्य प्रदेश सरकार पर वर्गी डायवर्सन प्रोजेक्ट के नाम पर किसानों को धोखा देने का लगाए आरोप


*बरगी नहर के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है सरकार ---दिलीप मिश्रा*
*"नहर के नाम पर बयानबाजी के अलावा कुछ भी नहीं"*
सतना- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर बरगी डायवर्सन प्रोजेक्ट के नाम पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए जीकहा है कि 51सौ 72 करोड रुपए की बरगी डायवर्सन प्रोजेक्ट जो लगभग 2007 में स्वीकृत हुआ था एवं कई बार रिवाइज स्वीकृत भी जारी हुई, जिसमें मैहर,नागौद, रैगांव, चित्रकूट, सतना, रामपुर एवं अमरपाटन विधानसभा क्षेत्रो के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलनी थी | नहर निर्माण की समय सीमा टेंडर एग्रीमेंट से 3 साल की जारी हुई थी लेकिन निर्माण एजेंसी एवं सरकार की लेट लतीफी व झूठे सब्ज बाग दिखाने के कारण आज दिनांक तक नहर का निर्माण नहीं हो पाया |कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिश्रा ने सरकार पर किसानों के साथ धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए कहां है कि 16 वर्षों से अखबारों के माध्यम से एवं जिले के लोकसभा से लेकर विधानसभा के बड़े-बड़े जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि सतना मैहर जिले में बरगी नहर का पानी आने वाला है व 131 किलोमीटर के क्षेत्र में 1लाख 42000 हैकटेयर में मुख्य नहर से सिंचाई होने की संभावना है व नहर के निर्माण से जिले के किसानों के फसलों की संजीवनी बनने वाली है | सतना मैहर जिले की जनता जिले के लोकसभा एवं विधानसभा के बड़े-बड़े जनप्रतिनिधियों एवं सरकार से यह जानना चाहती है कि यह नहर कब तक बनकर तैयार होगी एवं किसानों को सिंचाई के लिए इसका पानी कब मिलेगा | श्री मिश्रा ने कहा कि इस मामले में आज दिनांक तक ना तो निर्माण एजेंसी ने जानकारी देना उचित समझा और ना सरकार के बड़े जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों ने भी बताना उचित नहीं समझा | श्री मिश्रा ने नहर निर्माण में सरकार के द्वारा पर्याप्त आवंटन मुहैया न कराने काआरोप लगाते हुए कहा है की सरकार के मंत्री से लेकर बड़े-बड़े जनप्रतिनिधियों तक जमीन के मुआवजे के भुगतान में रोड़ा बन रहे हैं जिस कारण मुआवजे का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे नहर निर्माण में लेट लतीफी हो रही है व नहर निर्माण में बार-बार एलाइनमेंट बदलने की कोशिश की जा रही है | श्री मिश्रा ने नहर का निर्माण तत्काल कराए जाने व किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form