मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र माडवार आमने-सामने मोटरसाइकिल टकराने से दोनों चालक की हुई मौत

मैहर जिला 
       खबर रामनगर 
रामनगर थाना क्षेत्र में माडवार गोरसारी रोड पर आमने-सामने मोटरसाइकिल के भिड़ंत से दोनों चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई है 
वहीं ग्रामीणों के माध्यम से 108 एंबुलेंस को सूचना दिया गया मौके पर वहां पहुंचने के बाद रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसमें डॉक्टर विनय कुमार रवि के द्वारा दो लोगों को मृत घोषित किया और  एक का हालत नाजुक होने के कारण रेफर किया गया जिनका नाम प्रमोद उर्मलिया निवासी कटनी का बताया गया और इनका साथी चालक की मौत हो गई वह भी कटनी निवासी बताया गया मोटरसाइकिल में लोग दो ही व्यक्ति सवार थे 


वही रामनगर ब्लॉक के मिरगौती गांव के साकेत समाज के एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थे जिसमें यह तीनों शराब के नशे में थे जिसमें इसका भी चालाक घटना स्थल! पर ही मौत हो गई

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form