मैहर जिला
रामनगर खबर
आज दिनांक 26 सितंबर 2025 को रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुड़मानी में नव विवाहित महिला की शव उसके घर से 200 मी इदारे में एक दिन पहले की बॉडी वह प्रजापति समाज की बताई जा रही थी
इस महिला की मैयका रामपुर थाना क्षेत्र अहीर गांव का था जो उसकी शादी रित रिवाज के साथ म्रतिका के पिता मंगल दिन प्रजापति 13 दिसंबर 2024 को रामनगर ब्लॉक जुड़मानी में बाबूलाल प्रजापति पिता बिहारी लाल प्रजापति के पुत्र के साथ अपने बच्ची का हाथ दे दिया जिसमें कुछ माह पति ने अपने पत्नी को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा इस बात को लेकर अपने सालों से भी कहने लगा कि मुझे दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिली यदि आप लोग मुझे मोटरसाइकिल नहीं दिए तो मैं आपकी बच्ची को अपने पास नहीं रखूंगा इस बात को लेकर म्रतिका के भाई ने मीडिया के सामने कहा और ऑडियो भी मृतिका के पति गली गलौज का बताया
अब आगे पुलिस कर रही विवेचना क्या तत्व सामने लाते हैं
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की