मैहर जिला
रामनगर खबर
आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को समय 11:30 बजे रामनगर थाना परिषद में नवदुर्गा शांति समिति की बैठक ली गई
जिसमें रामनगर संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ की गई जिसमें रामनगर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे की बात रखी गई जिसमें रामनगर तहसीलदार श्रीमती अनामिका सिंह नायक तहसीलदार रोशन लाल रावत नायब तहसीलदार ललित धारवे नगर परिषद रामनगर के अध्यक्ष श्रीमती दीपा दीपू मिश्रा
संविदाकार एवं दुख सुख के साथी सब के साथ सांसद प्रतिनिधि कालिका पटेल संविदाकार कैलाश मिश्रा विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह रामकृपाल वर्मा दुर्गा साकेत एवं एवं समाजसेवी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें सभी को समझाइश एवं अपील की गई की नवरात्रि के पर्व में सभी से मेरा आशय है कि शांतिपूर्वक यह पर्व मनाया जाए और जिन स्थानों पर चिन्हित किया गया है स्थान पर समय से मूर्तियों को विसर्जन कारण और छोटे बच्चों को विसर्जन के समय जरूर घाट स्थल पर ना ले जाएं सभी लोगों ने इन बातों पर अपनी सहमति जताई और रामनगर हर वर्ष सजावट में दुल्हन की तरह 9 दिन तक सजा रहता है जिसमें भारी वाहन निकालने के कारण सजावट में नुकसान भी आता है उसमें गोरसरी से आते हुए पेट्रोल पंप के पहले से वार्ड क्रमांक एक बाईपास से भी यह बात रखी गई जिससे आवागमन अवरुद्ध न हो सके
वही रिपब्लिक न्यूज़ नेशन संपादक के द्वारा भी आवाज ध्वनि को लेकर बात रखी गई की दिन में आवाज ध्वनि कम करके यह उत्साह मनाया जाए जिससे कि बच्चों के पढ़ाई में किसी भी प्रकार का कोई समस्या पैदा ना हो
लेकिन इस बात का कोई भी समिति बैठे अधिकारियों के द्वारा जवाब नहीं दिया गया ना ही बैठे हुए गणमान्य नागरिकों के द्वारा खैर इस बात की कोई बड़ी बात नहीं है बात इस बात की है कि हमारे नवगत एसडीम महोदय पहली मीटिंग में सम्मिलित हुए लेकिन उनके द्वारा यह परिचय नहीं ली गई की कौन किस विभाग से हैं और कितने पत्रकार यहां पर उपस्थित हैं इस बात को जरूर खेद है फिर भी कोई बात नहीं पत्रकारों की क्या हैसियत है कि उन पर भी चर्चा की जाए
दुख इस बात का है कि यदि कहीं हम लोगों से भी जानकारी ली जाती तो हम लोगों को भी खुशी होती पत्रकार छोटा हो या बड़ा सम्मान एक समान होना चाहिए बाकी आगे सभी लोग बैठे थे और सुने और देखें भी होंगे
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की
लिखता हूं लेकिन सच लिखता हूं