*भारत श्रीलंका का एशिया कप मैच का आनलाइन सट्टा खिलाने वाले 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री हंसराज सिंह के निर्देशन,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवेश सिंह बघेल एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.पी. सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही –
विवरण – मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उमा विला सोसायटी के मकान नं. 01 जो पुष्पेन्द्र द्विवेदी के मकान के अंदर कुछ व्यक्ति अवैध रूप से रुपये पैसो के हारजीत का दाव लगाकर एशिया कप चैम्पियन शिप मे भारत श्रीलंका के मैच का सट्टा का अवैध रूप से आनलाइन खेल मोबाइल से खिला रहे है तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा थाना सिविल लाइन से व सायबर सेल की टीम गठित कर तत्काल मुखविर के बताए स्थान पर रेड किया तो मकान के अंदर कमरे में छः व्यक्ति मिले जो कमरे के अंदर अपने पास रखे अलग अलग कंपनी के कुल 14 नग मोबाइल एवं लैपटाप में आनलाइन रेड्डी अन्ना गेमिंग एप के माध्यम से भारत श्रीलंका एशिया कप क्रिकेट मैच में रुपए पैसे के हार जीत का दाव लगाकर अपने ग्राहको को सट्टा खिला रहे थे
चालू क्रिकेट मैच में उक्त आनलाइन गेमिंग एप में अपने ग्राहको को सट्टा खिलाना स्वीकार किए तब उनके मोबाइल फोन एवं लैपटाप को चेक किया गया सभी मोबाइल एवं लैपटाप में रेड्डी अन्ना आनलाइन गेमिंग एप चालू होना पाया गया एवं सभी मोबाइल फोन व लैपटाप मे रुपये पैसे की हारजीत का आनलाइन ट्रान्जेक्शन करीब सात लाख रुपये का होना पाया गया जो कि उक्त आरोपीगणो के विरुद्ध थाना सिविल लाइन सतना मे अपराध क्रंय 625/25 धारा 4 (क) पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 का कायम किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
गिरफ्तार शुदा आरोपी – 1- सचिन मंडल पिता विपिन मंडल उम्र 25 वर्ष निवासी देशबंधु सिनेमा हल के
पीछे , झरिया थाना झरिया जिला धनबाद, (झारखंड)
2- बंटी कुमार मंडल पिता अशोक मंडल उम्र 19 वर्ष निवासी गुजराती स्कूल के
नीचे, झरिया थाना झरिया जिला धनबाद, (झारखंड)
3- कुलदीप केसरी पिता मुन्ना केसरी उम्र 29 वर्ष निवासी कोइरी बाँध दानवीर
भामा सादर,सतमोड़बा, झरिया थाना झरिया जिला धनबाद, (झारखंड)
4- नितेश सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सरना थाना शाहपुर
जिला भोजपुर बिहार
5- संजीव कुमार राम पिता श्री नथुनी राम उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर थाना
पंडोल जिला मधुबनी बिहार
6- पुष्पेंद्र द्विवेदी पिता रामकृष्ण उम्र 31 साल निवासी उमा रिजर्ट के पास सतना
जप्त मसरूका - 14 नग अलग अलग कंपनी के मोबाईल फोन व लैपटाप कुल कीमती करीब 400000/-
(चार लाख रुपये) व लेखा जोखा की डायरी जिसमे कुल सात लाख रुपये का ट्रांजेक्शन
होना लेख है ।
सराहनीय कार्य – निरी0 योगेन्द्र सिंह परिहार, उपनिरी अजीत सिंह (सायबर सेल) , सउनि दिपेश सिंह (सायबर सेल ), सउनि विनोद रैकवार , प्रआर विवेक दुबे , प्रवीण तिवारी , विकास सिंह ,अविनय शर्मा , सुधीश अग्निहोत्री ,रविशंकर पाण्डेय ,असलेन्द्र सिंह (सायबर सेल ),मप्रआर ललिता सिंह, आर. अंकेश मरमट, राहुल सिंह (सायबर सेल )