नगर परिषद न्यू रामनगर के कर्मचारियों के द्वारा अपने मागों को लेकर लघुवेतन कर्मचारी संघ के बैनर तारे
दिनांक 21/08/25 से किए जा रहे अनशन को आज दिनांक 22/08/25 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लखन लाल ताम्रकार द्वारा अनशन पंडाल में आकर समस्त अनशन कर्मचारियों , एवं वार्ड पार्षदों, विभागीय अध्यक्ष श्री रत्नेश पांडेय , जिला अध्यक्ष श्री रमाकांत मिश्रा , जनप्रतिनिधियों ,के समक्ष श्री लखनलाल ताम्रकार के द्वारा कर्मचारियों की सभी मागों का निराकरण एक सप्ताह के अंदर किए जाने को कहा गया साथ ही जिन कर्मचारियों का पूर्व कई महीनों से वेतन की कटौती की गई एवं रोकी गई
सभी कर्मचारियों का वेतन जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जाएगा और अनशन में बैठे कर्मचारियों को हड़ताल जूस पिला कर अनशन तोड़वाया गया श्री ताम्रकार द्वारा समस्त पार्षद गण , जनप्रतिनिधियों , एवं समस्त अनशन कर्मी कर्मचारियों के सामने यह बात स्पष्ट शब्दों में बात बोली है कि नगर परिषद न्यू रामनगर में पूर्व से कार्यरत किसी भी कर्मचारी को आउटसोर्स में नहीं किया जाएगा सभी कर्मचारी पूर्व की तरह की निकाय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में ही कार्य करेंगे एवं शासन के सभी लाभ भी प्रदान किए जाएंगे , श्री ताम्रकार जी द्वारा यह भी बोला गया कि मेरे संज्ञान में यह बात भी आई है
कि निकाय के शाखा प्रभारियों द्वारा शाखा में कार्यरत कर्मचारियों से उपस्थित के लिए पैसे की मांग की जाती ऐसे स्थिति में शाखा प्रभारियों को हटा कर उन प्रभारियों के जगह पर निकाय के रेगुलर कर्मचारी या। स्थाई कर्मी कर्मचारियों को शाखा प्रभारी , का आदेश किया जायेगा और निकाय के कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस हेतु मशीन लगाई जाएगी , अब देखना यह है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने ही कर्मचारियों के हित में किए गए आदेश का पालन स्वयं कितना करते है या फिर एक बार कर्मचारियों के साथ छल , होता है , क्यू की मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा यह सब बात न केवल कर्मचारियों के समक्ष की गई बल्कि अनशन पंडाल में निकाय के ही पार्षद गण, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कही है ,
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की