रामनगर//*गोमती काटकर चोरों ने पार किया सामान* *गरीब दुकानदार के गल्ले पर भी साधा
निशाना*,*सूचना शिकायत पर रामनगर पुलिस वारदात स्थल पर मौजूद*,प्राप्त खबर के अनुसार वार्ड नम्बर आठ मुख्य मार्ग पर स्थित मां शारदा इलेक्ट्रॉनिक्स रामबख्श साकेत की दुकान पर अज्ञात चोरों ने देर रात धावा बोल दिया,और टीन शीट की गोमती काटकर,कार टेप, स्पीकर,बूफर, एलईडी,केबिल इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स सहित गल्ले पर भी हांथ साफ करते हुए नगर की पुलिस पेट्रोलिंग व सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी,और तो और बताया गया है
कि चोरों ने कुछ कबाड़ पर भी हांथ की सफाई दिखाई है,गौर तलब है कि वारदात स्थल के कुछ ही दूरी पर सरकारी आवास में पुलिस महकमे के अधिकारी का भी निवास है,लेकिन चोरों ने बिना किसी हील हुज्जत के नजदीक ही अपने काबिल हांथो की करामात दिखा दी है,रामनगर में जंहा चोरी की घटना नई नही है,
यंहा यदा- कदा वारदाते होती ही रहती है,जिनकी खोज खबर रोजनामचे में दर्ज भी होती है लेकिन चोरों का सुराग मिल पाए, नवागत थाना प्रभारी के लिए भी यह किसी चुनौती से कम नही होगा
रामनगर पुलिस आज तक चोर पकड़ने में रही नाकाम सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ मन पहले कई लाख का चोरी बार्ड क्रमांक 8 हुई थी जिसमें कई थाना प्रभारी चले गए और आश्वासन देते रह गए लेकिन रामनगर पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठे रह गई सबसे बड़ी बात इस क्षेत्र शहरी में विट प्रभारी की सही जानकारी अधिकारी को न देने का भी सवाल उठता है
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की