आज दिनाँक 31.07.2025 को **मऊगंज कलेक्टर महोदय तथा मऊगंज पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर**
आबकारी टीम तथा पुलिस की संयुक्त दबिश *वृत्त मऊगंज-ब* में अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम-खोखला मे उमाशंकर केवट के रिहायशी माकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा
, राजबहोर केवट के रिहायशी माकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 04 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, छोटे लाल कोल के रिहायशी माकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन, बैजनाथ कोल के रिहायशी माकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 04 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,मंगल कोल के रिहायशी माकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन,छोटे कोल के रिहायशी माकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 12 लीटर
हाथ भट्टी मदिरा
हाथ भट्टी मदिरा
,सुरेश कोल के रिहायशी माकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन,ग्राम-सरदवन मे अरुण कुमार सिंह के रिहायशी माकान से 19 पाव जिप्सी व्हिस्की, जगजीवन सिंह के रिहायशी माकान से 14पाव जिप्सी व्हिस्की,ग्राम नकवार मे दिनेश साहू के रिहायशी माकान से 16 केन पावर कूल बियर
, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता के रिहायशी माकान से 16 पाव जिप्सी व्हिस्की,अमृत लाल गुप्ता के रिहायशी माकान से 17 पाव जिप्सी व्हिस्की,ग्राम पिपराही मे राजभान सिंह के रिहायशी माकान से 18 पाव जिप्सी व्हिस्की ग्राम-जडकुड मे अब्बास अली के रिहायशी माकान से 26 केन पावर कूल बियर,कशीमुन निशा के रिहायशी माकान से 29 पाव पावर कूल बियर,उमाशंकर यादव के रिहायशी माकान से 18पाव देशी मदिरा जब्त कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
आज की कार्यवाही में कुल 16 प्रकरणों मे 71 केन पावर कूल बियर, 84 पाव जिप्सी व्हिस्की,18पाव सादा,25लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 820 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 109090 रुपए /- है।
सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में **सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर सिंह ठाकुर,अजय श्रीवास्तव**
**परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक अदिति अग्रवाल**
**आरक्षक**वेदप्रकाश तिवारी,संगीता द्विवेदी,अखिलेश शुक्ला,अतुल बागरी,आदित्य सिंह,पूनम अग्रवाल,शुभम द्विवेदी नगर सैनिक मनोज दुबे,राजेंद्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही!
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की