आज दिनाँक 14.07.2025 को आबकारी टीम द्वारा *वृत्त मऊगंज-ब* में अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए
ग्राम-भलूहा मे रामगोपाल जायसवाल के रिहायशी माकान से 220 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 06 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,कासमा जायसवाल के रिहायशी माकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 04 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ग्राम- नौआ मे सोनू देवी केवट के रिहायशी माकान से 220किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी
मदिरा,ग्राम-लेडुआ मे बिमलेश साकेत के रिहायशी माकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन,ग्राम-सोनबर्षा मे संतोष कुमार जायसवाल के रिहायशी माकान से 23 पाव देशी प्लेन मदिरा,ग्राम कोरिगवा मे आशा साकेत के रिहायशी माकान से 180 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 04 लीटर हाथ भट्टी
मदिरा, बिष्णु प्रजापति के रिहायशी माकान से 180 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ग्राम सेनुआ मे पूनम प्रजापति के रिहायशी माकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन,नइगढ़ी वार्ड नंबर 14 मे अजय कोल के रिहायशी माकान से 180 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 08 लीटर हाथ भट्टी मदिरा
, सबिता जायसवाल के रिहायशी माकान से 340 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 07 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, लावारिस 1220 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
आज की कार्यवाही में कुल 11 प्रकरणों मे 2980 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 86 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 23 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 312625 रुपए /- है।
सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में ** परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक अदिति अग्रवाल **
**आरक्षक**वेदप्रकाश तिवारी,प्रदीप सिंह,संगीता द्विवेदी,अखिलेश शुक्ला,आशीष गुप्ता,शुभम द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही!
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की