मैहर जिला आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को समय 11:00 के आसपास रीवा से कटनी की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 17 पी 1166 के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक ई रिक्शा पर पीछे से साइड लेने पर ई रिक्शा पर चपेट मारते हुए बस फरार हुई
लेकिन रिपब्लिक न्यूज़ नेशन जिला ब्यूरो चीफ दिनेश कुमार शर्मा के द्वारा अपनी सूझबूझ से मैहर पुलिस को सूचना देकर बस को थाने में खड़ी करवाहे और चार सवारी एवं ड्राइवर ई रिक्शा पर सवार थे जिसमें चारों सवारी पर चोट आई दो सवारियों को मैहर जिला से सतना के लिए रेफर किया गया बताया जा रहा है कि यह दो गंभीर चोट है
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की