💥 *बड़ी खबर*💥
*नीमच नारकोटिक्स के अफसर और दलाल को 3 लाख की रिश्वत लेते CBI ने रंगे हाथों पकड़ा, 1 करोड़ की मांगी थी रिश्वत
, 44 लाख पहले ले चुके थे।*
CBI ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के निरीक्षक व उसके दलाल को किसान से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और दलाल जगदीश मेनारिया को किया गया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार बड़ीसादड़ी के सांगरिया गांव में रहने वाले किसान मांगीलाल पुत्र ओंकारलाल गुर्जर ने 15 जुलाई 2025 को सीबीआई को लिखित शिकायत की कि नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने 400 किलो डोडा चूरा मामले में फंसाने की धमकी देकर दलाल डूंगला तहसील के आला खेड़ी निवासी जगदीश पुत्र बद्री मेनारिया के माध्यम से एक करोड़ रुपए मांगे थे जिसमें से किसान ने दलाल के माध्यम से 44 लाख रिश्वत पहले दे दी थी। अब वह 9 लाख और मांग रहा था, जिसमें 3 लाख की रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार, CBI ने आरोपियों के तीन ठिकानों में तलाशी भी ली है
एडिटर इन चीफ। रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की