मैहर जिला
रामनगर खबर
रामनगर दिनांक 27 जून 2025 को समय 12:00 बजे तहसील सभागार में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की मीटिंग की गई
जिसमें जिला इकाई से कर्नल साहब ने रिटायरमेंट पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अपना मार्गदर्शन दिए जिन लोगों की समस्या एवं परेशानियों रही हो उसको सुनने के लिए सभी को एकत्रित कर समस्या सुनी गई जैसे की जो रिटायरमेंट कर्मचारियों अपने कर से मुक्त होकर अपने निवास पर रहते हैं
उनकी यदि कोई समस्या पेंशन व और भी जो समस्या है उसको जल्द से जल्द निदान करने के लिए सभी का अशोषन दिया गया
उपस्थिति में मुनेंद्र त्रिपाठी डी एस डब्ल्यू ओ
जीपी पटेल एस के मिश्रा
एन के गोरेलाल पटेल विजय बहादुर शाह और अन्य 25 इ एस एम सैनिक उपस्थित रहे
एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की