सतना जिला पहुंच मुरैना जिला का युवक फर्जी तरीके से ज्वाइन करने सिविल लाइन थाने में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर हुआ एफआईआर

फर्जी तरीके से पुलिस विभाग मे ज्वांइन करने आया युवक गिरफ्तार


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन मे, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर शिवेश सिंह बघेल , श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी पी सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही –

विवरण – वर्ष 2023 मे आरक्षक जी0डी0 एवं रेडियो भर्ती मे फर्जी तरीके से चयनित उम्मीदवार गौरव कुमार शर्मा पिता जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा दिनांक 12/06/2025 को ज्वांइन करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सतना आया था भारती में चीनी सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच व मेडिकल सतना से होना था


दस्तावेज के सत्यापन में गौरव शर्मा के आधार कार्ड की हिस्ट्री में बार-बार बदलाव अपडेशन होने से संदेह होने पर जाँच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय सतना से कराई गई।
जो उपरोक्त आरोपी द्वारा वर्ष 2023 पुलिस आरक्षक की भर्ती के दौरान कूटरचित तरीके से दस्तावेजो मे हेराफेरी कर अपने स्थान पर दुसरे लडके साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाया एवं स्वंय अपना मेडिकल परीक्षण एवं फिजिकल टेस्ट करवाया जिससे परीक्षा के दौरान की फोटो एवं मेडिकल के दौरान की फोटो व फिजिकल टेस्ट के दौरान के फोटो अलग -अलग होने से धोखाधडी कर पुलिस विभाग मे भर्ती होने का प्रयास किया था जिस पर थाना सिविल लाइन सतना मे अपराध क्र0 381/2025 धारा

318(4),319(2),336(3),338,340(1),340(2) BNS 3/4 परीक्षा अधिनियम 1982 का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व माननीय न्यायालय सतना से आरोपी से पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड ली गई ।




गिरफ्तार शुदा आरोपी – गौरव कुमार शर्मा पिता जगदीश प्रसाद शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी
बेरई गिर्द थाना सबलगढ जिला मुरैना (म.प्र.)
फरार आरोपीः- (1) अमिताभ रावत ग्राम थराह थाना जौरा जिला मुरैना (म.प्र.)
(2) मनीष

सराहनीय कार्य – बीरेन्द्र बहादुर सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतना , देविका सिंह बघेल रक्षित निरीक्षक सतना , उनि. अजीत सिंह सायबर सेल, निरी0 योगेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी सिविल लाइन सतना, उनि. राजेन्द्र मिश्रा, आर. अंकेश मरमट, आर. यत्नेश द्विवेदी, प्रदुम शुक्ला ।

एडिटर इन चीफ रिपब्लिक न्यूज़ नेशन आवाज जनता की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form