मैहर जिला में नारी शक्तियों के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर सेना शौर्य साहस सलाम महिलाओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकल गया


*आपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य और साहस को सलाम करने महिलाओ द्वारा तिरंगा यात्रा का आव्हान*


आप सभी देशभक्त नारियों से अपील की जाती है कि दिनाँक 19/05/25 को आपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य व साहस को सलाम करते हुए मैहर नारी शक्ति द्वारा तिरंगा यात्रा आव्हान किया गया तिरंगा यात्रा मे युवती, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं समाज के हर वर्ग ,हर धर्म को तिरंगा यात्रा में सादर आमंत्रित करते हैं



,आप सभी चंडी देवी माता मँदिर में शाम 05 बजे से होकर देश भक्त वीर जवानों कें अथक, अतुलनीय योगदान के प्रति, अपनी राष्ट्र भक्ति तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर अपने आप को गौरवान्वित करें, तिरंगा यात्रा का अपने निर्धारित समय 5 बजे से चंडी देवी माता मंदिर् से प्रारंभ होकर पंजाबी गुरुद्वारा, राज्य परिवहन बस स्टैंड, स्टेट बैंक चौक, स्टेशन रोड सिंधी कॉलोनी होते हुए चंडी देवी माता मंंदिर मे राष्ट्रगान के साथ समापन किया जायेगा।


*दिनांक 19/ 5 /25 समय 5:00 बजे दिन सोमवार,चंडी देवी माता मंंदिर, मैहर* ।
निवेदक
*मैहर जिला की समस्त नारी शक्ति*

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form