रामनगर## *गंगा स्न्नान कर तिरंगे को किया नमन* मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र के कद्दावर समाजसेवी संविदाकार ,सांसद प्रतिनिधि कालिका प्रसाद पटेल ने तीर्थराज प्रयागराज पहुचकर पतित पावनी गंगा ,यमुना,व सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए क्षेत्र बासियो के सुख समृद्धि की प्रार्थना की,उक्त अवसर पर क्षेत्र के उभरते समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह मोनू, विवेक मिश्रा, बाबा विश्वनाथ पटेल व संविदाकार अनिल पटेल ने भी हर -हर गंगे नमामि गंगे का उद्घोष कर,सकल कल्याण की कामना करते हुए तिरंगे झंडे को भी श्रद्धा ,भक्ति के साथ नमन किया//,
मैहर जिला रामनगर के ए क्लास संविदा कर एवं समाजसेवी ने कुंभ में किए गंगा स्नान एवं ध्वजारोहण का किया सम्मान
byRepublic News Nation
-