Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

No title


सतना जिला 
   रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत ग्राम  चोरहटा मैं कुछ दमगों के द्वारा नाबालिक बच्चा एवं उसकी मां को 12 फरवरी 2024 को चोरहटा निवासी राजू टडारिया ,सोनू ठाकुर, पुष्पराज सिंह, के द्वारा सीता पाठक एवं नाबालिक बच्चे पर इन तीनों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट महिला के साथ किया गया


 जो महिला अपने घर पर अकेले बच्चों के साथ रहती थी पति बाहर काम करता है इसके मौके का फायदा उठाकर दमगों ने जानलेवा महिला के ऊपर किया गया 


जिसकी शिकायत फरियादियां के द्वारा रामपुर थाने जाकर आप बीती समस्या बताई जिसकी समस्या को रामपुर थाना प्रभारी के द्वारा दमगों के ऊपर बी एन  एस एस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए क्योंकि कुछ जानकारी सूत्रों के द्वारा भी दी गई है कि दमगों का राजनीतिक पकड़ होने के कारण प्रशासन कार्यवाही करने पर मामला को दबाया जा रहा है


सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा सरकार के नेता एक तरफ कहते नजर आते हैं कि यदि बहन बेटियों पर कोई गलत नजर उठाकर देखा तो उसकी खैर नहीं वही रामपुर बघेलान विधानसभा में महिला के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसके शरीर पर कई जगह चोट आई और रामपुर बघेलान की पुलिस मुख्य दर्शक बनी हुई बैठी है क्यों नहीं किए गए ऐसे गुंडे दबंग गिरफ्तार



अब देखना यह है कि सतना जिला के नवगत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा इस खबर को देखकर क्या एक्शन लेते हैं या महिला को न्याय मिल पाता है


प्रधान संपादक राजमणि पांडे के साथ सतना क्राइम रिपोर्टर अनिल तिवारी की खबर



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form