Trending

सतना जिला कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी में हुआ भीषण सड़क हादसा

मैहर जिला रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम मनकीसर केवट समाज आपस में लड़ाई और एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर नहीं गई

मैहर जिला मैहर नगर पालिका और रामनगर नगर परिषद सी एम ओ बीस हजार घूस लेते रीवा लोकायुक्त टीम लाल जी ताम्रकार पकड़े गए

रामनगर एसडीएम को आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रामनगर एसडीएम ने दिया आश्वासन

मैहर जिला रामनगर सी एम राइज नवनिर्माण भवन बनने के लिए भाजपा के महामंत्री गोरेलाल पटेल की अगुवाई में एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा आमरण अनशन विद्यालय के सामने प्रारंभ कर दिया गया है यह अनशन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलती रहेगी

मैहर जिला रीवा रोड एन एच30 मैं नरोरा के पास खड़े टेलर में एसयूवी कार टकराई जिसमें एक पुरुष दो महिला की हुई मौत प्रयागराज से स्नान कर वापस हो रहे थे यात्री मुंबई के लिए


मैहर में ट्रक से टकराई एसयूवी कारः 3 कुंभयात्रियों की मौके पर मौत, 2 गंभीर; स्नान कर लौट रहे थे मुंबई के श्रद्धालु



मैहर में एनएच-30 पर बुधवार दोपहर 12 बजे एक सड़क हादसा हो गया। मैहर-अमरपाटन मार्ग के नरौरा में कुंभ स्नान से लौट रहे यात्रियों की एसयूवी कार24बी एच 7072J सड़क किनारे खड़े बल्कर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, सभी यात्री कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे। एसयूवी की ट्रक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें, सभी लोग उपाध्याय परिवार से थे और प्रयागराज से मुंबई पलावा जा रहे थे। मृतकों 1.सुनील उपाध्याय पिता गणेश उपाध्याय उम्र 62 वर्ष,
2.सरोजित उपाध्याय पति सुनील उपाध्याय 55 वर्ष
3.स्नेहा उपाध्याय पिता सुनील उपाध्याय उम्र 24 वर्ष है। जबकि घायलों में .रोहन उपाध्याय पिता सुनील उपाध्याय उम्र 27 वर्ष
.मीनाक्षी कुमार पति स्व विनोद कुमार 60 वर्ष है। घायलों का मैहर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form